आज के समय में हर कोई Solar System लगवाना चाहते है लेकिन उनका बजट काफी कम होता है।
आज हर कोई महीने का 1500 से लेकर 2000 तक का बिल भर रहे हैं।
ऐसे में आपके लिये एक सस्ता और अच्छा Solar System आज हम आपको बताने वाले है।
किसी भी Solar System का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है सोलर पैनल।
Solar Panel एक ऐसा उपकरण है 20 साल तक चल सकता है।
इस छोटे Solar System को तैयार करने के लिये आप 170 वाॅट के 2 Polycrystalline Solar Panels को खरीदना होगा।
इन Solar Panel की कीमत की बात करें तो यह आपको जीएसटी सहित 30 रुपये प्रति वाॅट से लेकर 32 रुपये प्रति वाॅट तक की कीमत पर मिल जायेगा।
2 Solar Panel की कीमत 32 रुपये प्रति वाॅट की दर से कैलुकुलेट कर रहे हैं, जो कि आपको 10,880 रुपये में मिल जायेंगे।
ऐसे में आपको पूरा Solar System महज 36400 में तैयार हो जायेगा।