Waaree 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत!

आज के समय में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है,

आज हम आपको Waaree Energies Limited के 4Kw सोलर पैनल की जानकारी देने वाले है।

OnGrid Solar System और off grid solar system दो प्रकार से सोलर सिस्टम आप लगवा सकते है।

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर कर दिया जाता है।

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को सोलर बैटरियों में स्टोर करता है।

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को अधिक बिजली कटौती वाले स्थान के लिए उपयुक्त है।

Waaree 4 kilowatt polycrystalline solar panel की कीमत 1,02,00 रुपये है।

Waaree 4 Kw Solar On-Grid Three Phase Inverter की कीमत- 73,000 रुपये, अन्य खर्चे- 25,000 रुपये

Waaree 4 KW Solar Panel का कुल खर्च- 2,00,000 रुपये आता है।