Vikram 2kW का Solar System लगाने का खर्चा!
आज हर कोई बढ़ती बिजली की कीमतों से परेशान है और सोलर सिस्टम की ओर बढ़ रहा है।
क्योंकि गांव हो या शहर हर कोई अपने बिजली बिल को लेकर परेशान रहता है।
यदि आपके घर में प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट का उपयोग होता है तो आपका विक्रम 2kW सोलर सिस्टम उपयुक्त रहेगा।
Vikram 2 किलोवाट का सोलर पैनल हर महीने 250 से 280 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
Vikram 2kW सोलर सिस्टम से आप अपने घर में कूलर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, लाइट, पंखा आदि तीन-चार उपकरण चला सकेंगे।
2kW सोलर सिस्टम के लिए 2KvA MPPT सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत ₹45000 हो सकती है।
2kW के सोलर पैनल के लिए लगभग 100 Ah की चार बैटरियों की आवश्यकता होती है, जिनकी कीमत ₹40000 हो सकती है।
Vikram 2kW सोलर सिस्टम स्थापित करने की कुल लागत 70,000 रुपये से 1,25,000 रुपये तक हो सकती है।
और पढ़िए