Saatvik Solar System : सात्विक कंपनी का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च जाने
आपको बता दें कि Saatvik ग्रीन एनर्जी भारत में बिजली उपकरण बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है।
यदि किसी भी सोलर सिस्टम को लगाने का मुख्य उद्देश्य सोलर पैनल होता है। इसमें सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी का उपयोग किया जाता है।
Saatvik Solar System से प्रतिदिन 10 यूनिट से 12 यूनिट बिजली generate कर सकता है।
यदि आप अपने घर में डेली 8 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं तो 2kw का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा।
Saatvik Polycrystalline और MONO PERC (Passivation Emitter Rear Contact Cell) प्रकार के सौर पैनल बनाती है।
इंवर्टर में MPPT और PWM तकनीक के solar charge controller देखने को मिलते है।
Havells ke 1kW polycrystalline solar panel की कीमत आने वाले समय में लगभग 40 से 45 हजार रुपये खर्च आता है।
और पढ़िए