Saatvik 1kw Solar System लगवाने का खर्चा !

सात्विक ग्रीन एनर्जी कंपनी भारत की एक प्रसिद्ध बिजली उपकरण निर्माण कंपनी है।

अगर आपके घर में रोजाना 3 से 5 यूनिट बिजली की खपत होती है तो Saatvik 1kw का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा।

Saatvik के 1 kW polycrystalline सोलर पैनल की कीमत में लगभग 45 से 55 हजार रुपये होगी।

1kw सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर की जरूरत होगी, जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये होगी। 

Saatvik 1kw सोलर सिस्टम के लिए 100ah बैटरी की आवश्यकता होगी, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये होगी।

Saatvik 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने की कुल लागत लगभग 70 हजार रुपये से 1 लाख रुपये होगी।