Image Credit: Google
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या फायदे हैं!
हालही में हमारे देश के तक़रीबन 20 लाख से भी अधिक किसानो को योजना के तहत लाभ दिया जाता है।
Solar Pump की वजह से फसलों को सही समय पर पानी दे सके, जिससे फसल की पैदावार अच्छी होगी।
केंद्र सरकार की और से इस योजना के तहत किसानो को सोलर पंप की कुल लागत पर 60% सब्सिडी दी जाती है।
Solar Panel द्वारा जो सौर ऊर्जा प्राप्त होगी, उसकी बिक्री कर के किसान पैसे भी कमा सकते है।
डीजल इंजन से जो किसान सिंचाई कर रहे थे और उन्हें जो लगत लग रही थी अब वह नहीं लगेंगी।
Solar Plant की मदत से प्रेट्रोल डीजल में उपयोग किये जाने वाले पैसे की बचत होगी।
Solar Plant की वजह से किसान फसलों को सही समय पर पानी दे सकेंगे।
और पढ़े