Patanjali कंपनी 3kw Ka Solar System लगवाने का खर्च!
आज के समय में भारत सरकार भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को बिजली बिल से भी राहत मिल सके।
सोलर पैनल लगाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप अपने घर में प्रतिदिन कितनी बिजली की खपत करते हैं।
अगर आप प्रतिदिन 12-15 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना सही रहेगा।
Patanjali 3kw Solar System से 8 एलईडी लाइट, चार पंखे, एक कूलर, रेफ्रिजरेटर, दो एलईडी टीवी आदि कई उपकरण चलाए जा सकते हैं।
Patanjali 3kw Solar System के लिए आपको 375W के 8 सोलर पैनल की आवश्यकता होगी जिनकी कीमत 95,000 रुपये होगी।
3kw Solar System के लिए आपको 3.5 kVA MPPT सौर इन्वर्टर की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग 60000 रुपये तक होंगी।
यदि आप 3kw Solar System लगाते हैं तो इसके लिए 150AH की 5 बैटरी की आवश्यकता होगी, जिसकी कीमत 50000 रुपये तक होगी।
Patanjali 3kw Solar System लगाने की कुल लागत लगभग 3.20 लाख रुपये तक आएगी।
और पढ़िए