Patanjali 5kw Solar System : आपके घर के लिए मुफ्त बिजली, बस इतनी होगी कीमत!

जैसा कि सभी जानते हैं कि आज बिजली के उपकरणों के इस्तेमाल ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है।

गर्मियों में रेफ्रिजरेटर, एसी और सर्दियों में रूम हीटर जैसे बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल हर घर में देखा जाता है।

आप Patanjali 5kw solar system installed कर सकते है, जिससे आप अपने बिजली बिल को भी कम कर सकते है 

पतंजलि दो तरह के सोलर पैनल बनाती है, Mono PERC एवं Polycrystalline आप दोनों में से कोई भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

Patanjali 5kw Polycrystalline Solar Panel की कीमत करीब 1,50,000 रुपये हो सकती है।

Patanjali 5kw  Mono PERC सोलर पेनल की कीमत 1,75,000 रूपये तक हो सकती है।

Patanjali Solar battery की 150 Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15000 रुपये और 200 Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

5 किलोवाट सोलर सिस्टम पर होने वाले खर्च के अलावा अगर आय व्यय की बात करें तो यह 30 हजार रुपये तक हो सकता है। 

Patanjali Solar inverter 5 KVA ऑफग्रिड सोलर इन्वर्टर की कीमत 50 हजार रूपये तक होती है,