Navitas 2kw Solar Panel लगवाने का खर्चा !
सोलर पैनल की बढ़ती मांग के कारण भारतीय बाजार में रोजाना नए सोलर पैनल आ रहे हैं।
हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने अपने solar panel innovation के दम पर भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम किया है।
अगर आपके घर का दैनिक बिजली लोड 10 यूनिट है तो Navitas 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।
इस सोलर पैनल के अंदर बेहद ही शानदार N-Type TOPCon तकनीक का उपयोग किया गया है। जिससे अधिक बिजली का उत्पादन होगा।
Navitas 2kw Solar Panel के लिए आपको एक सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होगी।
बाजार में आपको 100Ah सोलर बैटरी की कीमत करीब 10 हजार रुपये तक मिल सकती है।
लोड को ठीक से बनाए रखने के लिए MPPT तकनीक वाले 2 kVA सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होती है, जिसकी कीमत 18 हजार रुपये तक होती है।
अगर आप अपने घर पर यह सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो Navitas Solar की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।
और पढ़िए