Luminous 8kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

जैसा कि सभी जानते होंगे कि 8kw का सोलर सिस्टम काफी बड़ा होता है।

8kw का सोलर पैनल एक दिन में लगभग 40 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।

अगर आप एक दिन में करीब 35 से 40 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो 8kw का सोलर सिस्टम आपके लिए सही विकल्प रहेगा। 

पेट्रोल पंप, भंडारण कक्ष, क्लीनिक, अस्पताल आदि में 8kw का सोलर सिस्टम लगाया जाता है।

सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी की आवश्यकता होती है।

8kw का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आप 10Kva के सोलर इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये है। 

100Ah बैटरी वाला 8kw का सोलर सिस्टम खरीदें जो आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगा।

Luminous कंपनी अलग-अलग आकार और टेक्नोलॉजी के पैनल बनाती हैं। 

आप अपनी जरूरत के अनुसार या अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

Luminous सबसे सस्ते 8 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत कुल 5,30,000 रुपये होगी।