बिजली का बिल भरते-भरते हो गए परेशान, लगवाएं ये सोलर सिस्टम!

अगर आप भी बिजली के बिल को भरते-भरते परेशान हो गए हैं 

आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बिजली का बिल तो कम ही कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं Solar Panel System की. इसे लगा आप पैसे बचाने के साथ ही कमाई भी कर सकते हैं.

आज हम आपको Luminous के 5 Kilowatt Solar System को लगवाने के खर्चे के बारे में जानेगे

5 Kilowatt Solar System 1 दिन में 20 से 25 Unit बिजली ही बना सकता है.

तो अगर आप हर दिन 20 से 25 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तभी 5 Kilowatt Solar System आपके लिए सही रहेगा.

आप  Mono Perc Half technology solar panels ले सकते हैं. जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये है.

एक्सट्रा खर्चा 25 हजार रुपये यानी कुल मिलाकर आपको 2.60 लाख रुपये खर्च करने होंगे.