क्या Solar Panel से सच में 25 वर्ष तक बिजली मिलती रहेगी?
आज लगभग सभी कंपनियां सोलर पैनल पर 25 से 30 साल की वारंटी देती हैं।
आपको यह पता होना चाहिए की यह 25 वर्ष (10+15) के आधार पर होते है।
जिसमे पहले 10 वर्ष तक आपको सोलर पैनल का 90% पावर यानि की रिजल्ट मिलता है । और बाकी 15 वर्ष में यह रिजल्ट 80% तक होता है।
25 वर्ष होने के बाद सोलर पैनल की क्षमता बहुत कम हो जाती है। जिससे वजह से अधिक बिजली पैदा नहीं हो सकती।
बारिश, हवा, गर्मी, ठंड और सूरज की किरणों के कारण सोलर पैनल की कार्यक्षमता कम होने लगती है।
सोलर पैनल के उचित रख-रखाव के लिए समय-समय पर इसकी सफाई करने के साथ-साथ इसे इस प्रकार स्थापित करना चाहिए कि अधिक हवा के कारण इसमें कंपन न हो।
और पढ़िए