क्या बैटरी के बिना भी Solar panel से रात के समय फ्री बिजली मिल सकती है?
आप आसानी से दिन की तरह ही रात में भी सोलर पैनल के जरिए पैदा की गई बिजली का उपयोग करके अपने घर के सभी उपकरण चला सकते है।
इसके लिए दो प्रकार के सोलर मॉड्यूल लगाए जाते है। एक होता है ऑन ग्रिड सोलर पैनल और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड सोलर पैनल।
ऑफ ग्रिड का मतलब यह होता है की आप सोलर पैनल से पैदा की गई बिजली को बैटरी लगाकर स्टोर कर सकते है।
जब की ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में नेट मीटर के जरिए अधिक बिजली को सीधा बिजली के तार के माध्यम से डिस्कॉम तक पहुंचाया जाता है।
यदि आपने ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाया है और एक दिन में 10 यूनिट बिजली की आपूर्ति की है तो शेष 6 यूनिट बिजली आपकी बैटरी में स्टोर हो जाएगी।
और पढ़िए