क्या अब Jio लांच करेगा अपना Solar System?

टेलिकॉम इंडस्ट्री पर जबरदस्त असर डालने के बाद अब रिलायंस सोलर एनर्जी सेक्टर में तहलका मचाने को तैयार है।

Jio जल्द ही 50 साल की वारंटी के साथ आने वाले सोलर पैनल लॉन्च करने जा रहा है। 

इस लॉन्च का सबसे महत्वपूर्ण पहलू इन सौर पैनलों की किफायती कीमत है जो इन्हें आम जनता के लिए सुलभ बनाती है।

रिलायंस कंपनी ने गुजरात के जामनगर में 20 गीगावाट (GW) सौर पैनल विनिर्माण इकाई की स्थापना की घोषणा की है।

रिलायंस कंपनी ने पहले नॉर्वे की सोलर कंपनी Raas Solar को ₹5,800 करोड़ में एक्वीरे किया था।

Raas Solar  के अधिग्रहण के बाद यह अनुमान लगाया गया था कि रिलायंस भारत के सौर ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।

रिलायंस कंपनी का लक्ष्य सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना और भारत में स्वच्छ ऊर्जा में आत्मनिर्भरता को बनाना।