कितने kilowatt के Solar Panel से चल सकता है पूरा घर? 

आजकल हर कोई भारी बिजली बिल से परेशान है, जिसके कारण कई लोगों ने अपने घरों में Solar Panel लगवाए हैं।

अगर आप भी Solar Panel लगा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको कितने kilowatt का Solar Panel लगाना चाहिए।

सोलर पैनल लगाने से पहले आप अपने घर में प्रतिदिन कितनी बिजली की खपत करते हैं? उसके अनुसार आप सोलर लगवा सकते हैं। 

अगर आपके घर में 4 पंखे, 4 ट्यूब लाइट, 1 टीवी, 1 फ्रिज, 1 कूलर, 1 ऐ. सी और पानी की मोटर है तो आपके लिए 3kw का Solar Panel सही रहेगा।

यदि आपके क्षेत्र में कभी-कभी बिजली कटौती होती है तो "3kw On Grid Solar System" आपके लिए बेहतर होगा।

लेकिन अगर आपके क्षेत्र में हमेशा और लंबे समय तक बिजली गुल रहती है, तो आपके लिए off-grid (battery or hybrid) सोलर सिस्टम लगाना बेहतर होगा।

एक बात का ध्यान रखें कि सोलर पैनल अच्छी कंपनी का और “polycrystalline या mono half cut” होना चाहिए। जो आपको कम बजट में मिल जाएगा।