Jio का 2kW Solar System मिल रहा सबसे कम कीमत पर
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बाजार में कई तरह के सोलर पैनल उपलब्ध हैं।
2kw सोलर सिस्टम की कीमत की बात करें तो यह सोलर पैनल जिसकी क्षमता 250 वॉट से लेकर 350 वॉट तक होती है।
250 वॉट के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की संख्या 6 है और 350 वॉट के सिस्टम में सोलर पैनल की संख्या 8 है।
2kW सोलर सिस्टम लगवाने में आपका पूरा खर्च 120,000 रुपये आएगा।
अगर आप जियो का ऑनगार्ड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको इसके साथ सब्सिडी भी मिलेगी।
Jio के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और सोलर पैनल दोनों का उपयोग किया जाता है।
1kw से 3kw सोलर सिस्टम पर ₹15000 की सब्सिडी मिलती है।
4kw से 10kw तक के सोलर सिस्टम पर 7940 रुपये प्रति किलो वॉट की दर से सब्सिडी मिलती है।
और पढ़िए