इंडिया की पहली Solar Car

आज के समय में बिजली के उपकरणों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से परिवर्तित किया जा रहा है।

Vayve Mobility कंपनी भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है।

इस कार की खासियत यह है कि इसमें सोलर छत होगी जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 4-5 घंटे में करीब 10km की दूरी तय कर सकती है। 

इस सोलर पैनल की माध्यम से हर दिन 10km के हिसाब से एक साल में 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

इस कार की छत पर सोलर पैनल शीट होने के कारण यह कार बैटरी फुल होने तक लगातार सोलर पैनल की मदद से चार्ज होती रहती है।

इस कार में आपको AC चार्जिंग और DC चार्जिंग मिलेगी जिसके जरिए आप इस कार को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।

इस कार की बैटरी क्षमता 14 kWh है, यानी एक बार फुल चार्ज होने पर यह 250 किलोमीटर तक चलती है।

इस  Vayve Mobility CT5 कार की भारत में कीमत सिर्फ 7 लाख रुपये है और इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।