Goldi कंपनी 3kw solar system लगवाने खर्च !

बिजली की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर कोई अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवा रहा है।

आज हम आपसे भारत की मशहूर बिजली उपकरण निर्माता कंपनी गोल्डी सोलर के पैनल के बारे में बात करेंगे।

अगर आपके घर में रोजाना 12 से 15 यूनिट बिजली की खपत होती है तो आप 3kw Goldi solar system लगा सकते हैं।

Goldi Solar कंपनी Polycrystalline और MONO PERC  प्रकार के सौर पैनल बनाती है।

गोल्डी के 3kw polycrystalline solar पैनल की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से 1 लाख 10 हजार रुपये होगी।

3kw सोलर सिस्टम के लिए 3kvh सोलर इन्वर्टर की जरूरत होगी, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये होगी। 

Goldi 3kw सोलर सिस्टम के लिए 100ah बैटरी की आवश्यकता होगी, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये होगी।

Goldi 3kw सोलर सिस्टम लगाने की कुल लागत लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये से 1 लाख 80 हजार रुपये होगी।