घर में Solar System लगवाकर करे बिजली की जरूरतों को पूरा!
क्या आप बढ़ते बिजली बिल और बार-बार बिजली कटौती से परेशान हैं? तो फिर हमारे पास आपके लिए एक बढ़िया समाधान है।
आप घर में Solar System लगवाकर अपनी बिजली की जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
इस Solar System से आप कई घरेलू उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं और बिजली कटौती को खत्म कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सोलर सिस्टम दो प्रकार के होते हैं: off-grid सोलर सिस्टम और on-grid सोलर सिस्टम।
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में Solar Panel, सोलर इंवर्टर, ACDB/DCDB, वायर एवं अन्य उपकरणों का प्रयोग होता है।
अपने घर का बिजली बिल कम करने के लिए आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली की मात्रा के अनुसार सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
1kw का सोलर सिस्टम लगाने की लागत लगभग 70,000 रुपये है। इसमें आपको सोलर सिस्टम पर 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 330 वॉट के 3 सोलर पैनल लगाने होते हैं। जिसकी कीमत करीब 30 रुपये प्रति वॉट है।
और पढ़े