एक Solar Panel से 150Ah की बैटरी करे फुल चार्ज !
अगर आपके घर में 150 एम्पीयर बैटरी वाला पुराना इन्वर्टर है, तो सोलर पैनल लगाने से बैटरी पूरी तरह चार्ज हो सकती है।
यह छोटे घरों या दुकानों या ऑफिसों के लिए बहुत अच्छा है जहां इन्वर्टर बैटरी लगी होती है और आप वहां 1 सोलर पैनल लगवा कर उपयोग कर सकते हैं।
इसमें 150 एम्पीयर की बैटरी है और सामान्य घर में 5 से 6 घंटे का बैकअप काफी है।
अगर आपको भी बिजली की समस्या है तो यह सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट है।
सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड में 20 एम्पीयर का चार्जिंग कंट्रोलर लगाया जाएगा, जो 12v और 24v दोनों सेटअप को सपोर्ट करेगा।
इस charging controller की मदद से आप सोलर पैनल पर 150Ah की बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं।
और पढ़े