Eastman के 4kw Solar Panel की कीमत कितनी है ?
आज के समय में हर कोई अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली का इस्तेमाल कर रहा है।
Eastman कंपनी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों में से एक है।
ईस्टमैन 4kw सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 20 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
ईस्टमैन 4kw सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है।
Eastman 5Kva MPPT यह इनवर्टर 5000Va लोड कैपेसिटी के साथ में आता है जिसकी कीमत 50000 रुपये तक आ सकता है।
ईस्टमैन 4kw सोलर सिस्टम के लिए 150Ah की बैटरी की आवश्यकता जिसकी कीमत करीब 14000 रुपये हो सकती है।
Eastman 4kw Polycrystalline सोलर पैनल की कीमत 116,000 रुपये तक हो सकती है।
ईस्टमैन के 4kw सोलर सिस्टम को स्थापित करने की कुल लागत लगभग 2 लाख 36 हजार रुपये है।
और पढ़िए