दिन-रात चलाएं AC, बिजली बिल की नहीं होगी टेंशन, बस करें ये काम!

गर्मी के मौसम में हर कोई AC ही दौड़ना चाहता है लेकिन बिजली बिल की टेंशन भी रहती है।

लेकिन अगर आप बिना बिजली बिल की टेंशन के इसे चलाना चाहते हैं तो दो तरीके हैं।

पहले तरीके में आपको सोलर पैनल लगाना होगा जिसकी मदद से बिजली पैदा की जाती है।

इससे आप इसे AC चला सकते हैं कि आपको बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वहीं दूसरा तरीका यह है कि सोलर को सामान्य की तरह खरीदने की बजाय ऐसे ही खरीदें।

1 टन सौर ऊर्जा की कीमत आम तौर पर 50 से 60 हजार रुपये तक जा सकती है.

वहीं दूसरा तरीका यह है कि सोलर को सामान्य की तरह खरीदने की बजाय ऐसे ही खरीदें।

जबकि डेढ़ टन सौर ऊर्जा की कीमत 70 से 90 हजार रुपये तक जा सकती है. जिसका आधार ऐसी सोलर बनाने वाली कंपनी पर निर्भर करता है।

solar panel lagwane se pahle jaan le yeh 5 subse jaruri baat