बिल्कुल कम खर्चे में Patanjali 1KW Solar System लगवाएं

अगर आप हर महीने बिजली का बिल भरते-भरते थक गए हैं तो Patanjali solar system लगवा सकते है। 

तो हम आपको बता दें कि पतंजलि के 1kW का On Grid Solar System को लगाने की लागत काफी कम है।

On grid solar system का उपयोग आपके बिजली बिल को 90% तक कम करने के लिए किया जाता है। 

अगर आपके क्षेत्र में रोजाना 18 से 20 घंटे रोशनी आती है, तो ही आपको On Grid Solar System लगाना चाहिए। 

1KW सोलर सिस्टम एक दिन में 4 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है।

जैसा कि आप जानते होंगे, On Grid Solar System में आपको बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है।

1kw Solar System में आपको 335W केpoly crystalline solar panel की आवश्यकता होगी, जिसकी कीमत लगभग 24000 रुपये होगी। 

आपको करीब 18000 रुपये से 19000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है, जिसके बाद इसकी लगवाने की लागत घटकर केवल 55000 रुपये रह जाएगी।