Bifacial Solar Panel क्या हैं, कैसे लगाएं और कितनी है कीमत? जानिए

आज के समय में हर कोई को स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों की तलाश में है और उनमें से एक है बाइफेशियल सोलर पैनल।

बाइफेशियल सौर पैनल एक प्रकार के सौर पैनल हैं जो सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दो तरफ लगे सौर कोशिकाओं का उपयोग करते हैं।

बाइफेशियल सोलर पैनल की बात करें तो यह अन्य की तुलना में 15% अधिक बिजली पैदा करने में सक्षम है।

आप इस सोलर पैनल को अपने घरो के दीवारों पर भी लगवा सकते है। यह दोनों तरफ बिजली की आपूर्ति की जा सकती है।

आप सौर बैटरी का उपयोग करके विद्युत ऊर्जा का भंडारण कर सकते हैं। इन पैनल में  p-type और n-type semiconductor से लैस लगे होते है। 

अगर आप बाइफेशियल सोलर पैनल लगवाते हैं तो बिजली बिल से छुटकारा मिल सकता है और 25 साल की गारंटी भी मिलती है। 

बाजार में बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत ₹28 प्रति वॉट से लेकर ₹30 प्रति वॉट तक हो सकती है।