67,000 हजार में लगाए 1kw का सोलर सिस्टम!
सोलर सिस्टम में प्रयुक्त घटकों की कीमत हर वर्ष बदलती रहती है, जिसमें सौर पैनलों की कीमत सबसे अधिक या सबसे कम होती है।
यदि आप 1kw सोलर सिस्टम स्थापित करने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले यह निर्धारित करना होगा कि आप प्रतिदिन कितनी बिजली की खपत करते हैं।
यदि आप रोजाना लगभग 4 से 5 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो आपके लिए 1kw का सोलर सिस्टम ही सही रहेगा।
बाजार में आपको Poly solar panel ₹25 प्रति वाट से लेकर ₹30 प्रति वाट तक मिल सकता है।
इस 1kva इन्वर्टर पर आप 1kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यह 700w तक का लोड चला सकता है और इसकी कीमत ₹12000 तक हो सकती है।
बाजार में आपको कई अलग-अलग आकार की बैटरियां मिलती हैं, जिनमें 150ah बैटरी की कीमत लगभग ₹12000 से ₹15000 तक होती है।
इस तरफ से आप 67,000 हजार रुपये में अपने घर में 1kw का सोलर सिस्टम लगवा सकते हो।
और पढ़िए