5kw OnGrid Solar System लगाने का पूरा खर्चा!

जैसा कि सभी जानते हैं कि आजकल लोग अपने बिजली के बिल को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में बिजली के बिल को खत्म करने के लिए सोलर पैनल एक सही विकल्प है।

हमारे देश में प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ ग्रीन ऊर्जा का अधिक उपयोग हो रहा है। इसका मतलब है कि 20% लोगों ने अपने घरों में सौर पैनल लगवा लिए हैं।

5kw Solar System की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे सौर पैनल का ब्रांड, Solar Panel का आकार आदि।

Solar Systems तीन प्रकार की होती हैं: ऑन-ग्रिड सौर प्रणाली, ऑफ-ग्रिड सौर प्रणाली और हाइब्रिड सोलर सस्टम है। 

आपको बता दें कि OnGrid Solar System बिजली से चलता है, यह सिर्फ उन्हीं जगहों के लिए फायदेमंद है जहां पर बिजली अधिकतर ज्यादा होती है। 

इस Solar System की कीमत 40 रुपये प्रति वाट से लेकर 50 रुपये प्रति वाट तक है।

5 किलोवाट ऑनग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 2 लाख 25 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक है।