3Kw सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं?
कई सामान्य घरों में ज्यादातर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम हु लगाना पसंद कर रहे है।
अगर आप 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो यह आपको एक दिन में करीब 15 यूनिट बिजली देगा।
अगर आपको इससे ज्यादा पावर की जरूरत है. तो आप 4 किलो वॉट या 5 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
अगर आप 3 किलोवाट का On Grid सोलर सिस्टम लगाते हैं और उसमें बैटरी नहीं है तो आप अपनी इच्छानुसार इस पर लोड चला सकते हैं।
यदि आप 3kw का off-grid सिस्टम स्थापित करते हैं, तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितने किलोवाट का इन्वर्टर स्थापित करते हैं।
3kw के सोलर पैनल से आप 2 सीलिंग पंखे, एक रेफ्रिजरेटर, 3 ट्यूब लाइट और 2 टेलीविजन एलईडी कुल 2910W बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
और पढ़िए