आज के समय में हर कोई बिजली बिल को लेकर परेशान है,
इस बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लो अपने घरों पर Solar Panel लगवा रहे है।
आज हम आपको 2kW Solar Panel लगवाने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी इसकी जानकारी देने वाले है।
सब्सिडी केवल उनको दी जाएगी जो Solar System को अपने घरेलू उपयोग के लिए लगायेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा 1 से 3 वाट के Solar System पर 14588 प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलेगी
जबकि 4 से 10 kilowatt के Solar System पर 7294 रुपए प्रति किलोवाट के अनुसार सब्सिडी मिलेगी।
यह सब्सिडी 3 महीने के भीतर आपके अकाउंट में आ जाएगी। राज्यों के अनुसार सब्सिडी राशि में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है।