January 16, 2020

रोज़ 15 यूनिट बिजली बनाने के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगेगा?

यदि आप Mono Crystalline Solar Panel लगाते है तो उसमे 1kw सोलर पैनल के जरिए आप हर रोज 3 से 4 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकते है ।

वही यदि आप Bifacial Solar Panels लगाते है तो 1kw के जरिए आप हर दिन 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकते है ।

इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सोलर पैनल से बिजली उत्पन्न करने की क्षमता सोलर पैनल के प्रकार पर निर्भर करती है।

यदि आप सामान्य सोलर पैनल लगाते है तो आपको रोज 15 यूनिट बिजली बनाने के लिए तकरीबन 4kw का सोलर पैनल लगाना पड़ेगा।

किन्तु यदि आप Bifacial Solar Panels लगाते है तो 3.3 किलोवाट क्षमता पर ही रोज 15 यूनिट बिजली बनने लगेगी।

अगर हर रोज 15 यूनिट बिजली बनाने के लिए आपको 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे।  हालांकि आपको सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी ।