13Kw एडवांस टेक्नोलॉजी Solar Panel लगाने का खर्चा!

अगर आप अपने बिजनेस, स्कूल, ऑफिस आदि के लिए बड़ा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं।

अगर आप 7 से 8 एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं तो 13 किलोवाट का सोलर सिस्टम उपयुक्त रहेगा।

यदि आप प्रतिदिन लगभग 65 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो आपको 13kw सोलर सिस्टम लगवा सकते है। 

13kw सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है।

13kw सोलर सिस्टम के लिए MPPT तकनीक के 10kv सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होगी, जिसकी लागत लगभग 2 लाख 35 हजार रुपये होगी। 

13kw के सोलर सिस्टम के लिए 100ah की 13 बैटरी की जरूरत होगी, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये होगी। 

मार्केट में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले बिफेशियल मोनो पीईआरसी हाफ सोलर पैनल देखने को मिल जाएंगे।

बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग 35 से 40 रुपये प्रति वॉट है और यह सोलर पैनल दोनों तरफ से काम करता है।

13 किलोवाट के सबसे एडवांस तकनीक वाले सोलर पैक को लगाने की लागत लगभग 9 लाख 35 हजार रुपये आएगी।