Waaree 2kw Solar System
सौर ऊर्जा का उपयोग हमारे देश में प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। नवीकरणीय ऊर्जा में यह एक स्वच्छ ऊर्जा मानी जाती है। जिसके द्वारा पर्यावरण को ख़त्म होने से रोका जा सकता है। सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली एक असीमित ऊर्जा है, जो प्रचुर मात्रा में धरती को प्राप्त होती है।
आज के इस आर्टिकल में हम Waaree 2kw Solar System की जानकारी यहाँ जानें। सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा (बिजली) में परिवर्तित करने के लिए सोलर पैनल की यहम भूमिका होती है। आज के समय में मार्किट में कई ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध हैं। जिनका प्रयोग कर सोलर सिस्टम लगवाएं जा सकते है।
Waaree 2kw Solar System
Waaree कंपनी भारत में सोलर उपकरणों बनाने वाली जानी मानी कंपनी है। जिसके उपकरणों का प्रयोग कर आप एक अच्छा सोलर सिस्टम लगवा सकते है। यदि आपके घर में प्रतिदिन बिजली का लोड 8 यूनिट से 10 यूनिट तक रहता है तो आप ऐसे में Waaree 2kw Solar System को लगा सकते हैं।
क्योंकि 2 Kilowatt Solar Panel द्वारा 10 Unit Bijli का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है। सोलर सिस्टम को मुख्य रूप से ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड में लगवाया जा सकता है।
आपको बता देकि Offgrid Solar System में पावर बैकअप के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है, ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ जोड़ा जाता है।
दोनों को लगवाने की कीमतें अलग-अलग होती हैं, हमारे द्वारा आपको सोलर उपकरणों की औसतन कीमत बताई गई है। वारी के 2 Kilowatt Solar Panel को लगाने में होने वाला कुल खर्चा लगभग 1,20,000 रुपये तक हो सकता है।
Waaree 2kw Solar System में सोलर पैनल
सोलर पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, जो DC के रूप में निर्मित होती है। आप अपने मुताबित या अपने बजट के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकते है।
Waaree Energies Limited द्वारा बनाए जाने वाले Polycrystalline Solar Panel का प्रयोग कर के 2 किलोवाट का Solar System बनाने के लिए 335 वाट के 6 सोलर पैनल लग जायेंगे।
इनकी कीमत लगभग 45,000 रुपये तक हो सकती है। 335 वाट के Polycrystalline Solar Panel पर निर्माता ब्रांड द्वारा 10 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी दी जाती है।
यदि आप वारी के monocrystalline or bifacial Solar panel लगवाना चाहते है तो आप Waaree Energies Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिन पर आपको 27 वर्ष से 30 वर्ष तक की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाएगी।
Waaree 2kw Solar System में सोलर इंवर्टर
सोलर इंवर्टर का इस्तेमाल कर के सोलर पैनल से बनाने वाली DC बिजली को AC में बदला जाता है। घरेलू उपकरण AC के द्वारा ही चलाये जा सकते है। सोलर इंवर्टर का प्रयोग ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड सोलर सिस्टम के मुताबित किया जाता है।
ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले Waaree 2 Kw Single Phase Solar Inverter की कीमत लगभग 25,000 रुपये तक है। ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग Waaree MPPT 3.5KVA Solar PCU का प्रयोग किया जा सकता है, इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये तक है।
Waaree सोलर बैटरी की कीमत
यदि आप off-grid solar system लगवाना चाहते है तो सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग अपनी पावर बैकअप की आवश्यकता एवं बजट के मुताबित आपको करना होगा।
यदि आप सामान्य सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आप सोलर ट्यूबलर बैटरी का प्रयोग अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं, यदि आप आधुनिक Solar System स्थापित करते हैं, तो Waaree की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं,
- Waaree 200 Ah की सोलर ट्यूबलर बैटरी की कीमत लगभग 16,500 रुपये है।
- Waaree 40 Ah की सोलर ट्यूबलर बैटरी की कीमत लगभग 11,900 रुपये है। जिसका प्रयोग आप इंवर्टर पर कर सकते हैं।
- 48V / 200 AH WAAREE ESS Lithium Ion Battery की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है, इस बैटरी की लाइफ साइकिल अधिक होती है, एवं यह उपर्युक्त बैटरियों से अधिक शक्तिशाली होती है।
सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्च
2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में अन्य खर्च लगभग 10,000 रुपये तक का आता है। जिसमें सोलर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले मुख्य उपकरणों की सुरक्षा के लिए अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों (पैनल स्टैन्ड, ACDB/DCDB बॉक्स) का प्रयोग किया जाता है, सोलर सिस्टम में स्थापित उपकरणों में कनेक्शन जोड़ने के लिए अलग-अलग साइज़ एवं प्रकार के वायर का प्रयोग किया जाता है।
सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद आप आने वाले 20 से 30 सालों तक उनसे निर्मित होने वाली बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, एवं बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं।
इसेभी पढ़िए – 25 साल तक मुफ्त बिजली पाएं साथ में पैसे कमाएं मात्र 70 हजार में लगाएं सोलर पैनल!