Vikram 3 Kw Solar Panel :
बिजली की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आज के समय में आधुनिक सोलर पैनल का प्रयोग किया जा रहा है। सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिजली के भारी बिल में छुटकारा पा सकते है।
सोलर पैनल द्वारा पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन किया जाता है, इनका प्रयोग कर के पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखा जा सकता है। सोलर पैनल का प्रयोग आवासीय, व्यवसायिक, वाणिज्यिक, कृषि एवं अनुसंधान सभी क्षेत्रों में किया जाता है।
विक्रम 3 किलोवाट सोलर पैनल (Vikram 3 Kw Solar Panel) का प्रयोग कर घर में बिजली की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।
Vikram Solar
देश की जानी मानी सोलर कंपनियों में से Vikram Solar प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय ब्रांड वाली कंपनी है। जिसके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जाते है।
इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। Vikram Solar द्वारा polycrystalline, मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाइफेशियल सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। विक्रम सोलर का मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है।
विक्रम सोलर पैनल द्वारा भारत सहित विश्व के अनेक देशों में अपने Solar Panel का निर्यात किया जाता है। इस सोलर पैनल द्वारा बनाए जाने वाले Solar Panel अनेक सीरीज में अलग-अलग क्षमता के साथ उपलब्ध रहते हैं।
विक्रम 3 किलोवाट सोलर पैनल
यदि आपके घर में प्रतिदिन लोड 12 वाट से 15 वाट तक रहता है, तो ऐसे में विक्रम 3 Kilowatt Solar Panel लगवा सकते हैं। 3 Kilowatt क्षमता के Solar Panel द्वारा उचित धूप प्राप्त होने पर प्रतिदिन 15 Unit Bijli का उत्पादन किया जा सकता है।
3 किलोवाट के सोलर पैनल को लगाने के लिए 300 स्क्वायर फुट स्थान की आवश्यकता होती है। विक्रम सोलर पैनल की कीमत उनके प्रकार एवं क्षमता के अनुसार इस प्रकार
3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को लगाने में 335 वाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 335 वाट के 9 पैनल लगाए जा सकते हैं। एक सोलर पैनल की कीमत 8,000 रुपये है। 3 किलोवाट के विक्रम पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर की कुल कीमत लगभग 72,000 रुपये है।
विक्रम सोलर के Mono PERC Solar Panel का प्रयोग करने पर आप 345 वाट क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे सिस्टम में 345 वाट के 9 सोलर पैनल लगते हैं। एक 345 watt solar panels की कीमत लगभग 9,000 रुपये होती है। 3 Kilowatt Vikram Mono Perc Solar Panel की कुल कीमत लगभग 81,000 रुपये है।
विक्रम सोलर पैनल कहाँ से खरीदें Vikram Solar Panel Kahan Se Kharide
यदि आप एक अच्छा एवं कुशल सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो आप Vikram Solar Panel का प्रयोग कर सकते हैं। इन सोलर पैनल को आप अपने नजदीकी बाजार से सोलर डीलर से खरीद सकते हैं।
आपके द्वारा खरीदे जाने वाले माध्यम के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। विक्रम सोलर पैनल की अधिक जानकारी के लिए आप विक्रम सोलर की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं।
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है जानें!