UP Solar Panel Scheme :
घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट (roof top solar plant) लगवाने के लिए PM Solar Home Free Power Scheme की शुरुवात की है। आपको बता देकि solar plant लगाने के लिए प्रदेश के प्रयागराज सहित सभी जिलों में घर-घर सर्वे शुरू हो गया है।
यह सर्वे अटल अक्षय ऊर्जा विभाग Department of Energy किया गया है। सर्वे करना केंद्रीय विभाग ने कॉमन सर्विस सेंटर को सौंपा है। CSCS के प्रतिनिधि घर-घर जाकर योजना के लाभ बताते हैं।
क्योंकि सोलर प्लांट रूफ टॉप solar plant roof top लगाने के लिए घर की छत पक्की होनी चाहिए एजेंसी के प्रतिनिधि पक्की छत वाले घरों में ही पहुंच रहे हैं। सीएससी एसवीपी के जिला प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शहर और ग्राम पंचायतों में घरों का सर्वे किया जा रहा है।
इस योजना का फायदा लाभ उठाने के लिए आपके घर में एक वैध बिजली कनेक्शन होना जरुरी है। पंजीकरण के बाद भवनस्वामी अटल अक्षय ऊर्जा विभाग (Bhavanswami Atal Renewable Energy Department) से संपर्क करेगा।
केंद्रीय और राज्य सरकारें इसमें उपभोक्ताओं को बड़ी राशि दे रही हैं। लोग निकट के CSCS में संपर्क कर सकते हैं। PM Solar घर-मुक्त बिजली योजना Ghar Muft Bijli Yojana के तहत two kilowatts का rooftop solar panel लगवाने के लिए 30 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं।
यह भी 30 हजार रुपये को दो से ढाई साल में 500 से 1000 रुपये की आसान किस्तों में अदा कर सकता है। 75 प्रतिशत सब्सिडी 75% Subsidy और अनुदान केंद्र और राज्य सरकारों से मिलेंगे।
One kilowatt solar panel पर 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। 2 kilowatts पर 75 percent छूट है।
3 kilowatt solar panelलगाने पर 60 प्रतिशत है। यह सब्सिडी 4 से 10 kilowatt तक 45, 36, 30, 26, 23, 20, 18 प्रतिशत है।
इसेभी पढ़िए – Tata Solar Panel लगवाने का पूरा खर्च, जाने सभी जानकारी!