Suryoday Muft Bijali Yojana
क्या आप भी अपने घर की छत पर Solar Rooftop लगवाना चाहते है और प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेना चाहते है। तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
आज हम आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस Suryoday Muft Bijali Yojana नई योजना के बारेमे बताने वाले है। इस आर्टिकल को आपको पूरा पड़ना है।
देश के प्रधानमंत्री श्री.मोदी जी के द्धारा 22 जनवरी, 2024 के दिन अयोध्या राम मंदिर का उद्धाटन करने के बाद दिल्ली लौटने के बाद केंद्र सरकार ने, प्रधानमंत्री सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना ” की शुरुवात की।
इस योजना के तहत देश के कुल 1 करोड़ गरीब परिवारों को बिलकुल सोलर रुफटॉप का लाभ प्रदान किया जायेगा और साथ ही साथ लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह पूरे 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ प्रदान किया जायेगा।
Suryoday Muft Bijali Yojana लेटेस्ट अपडेट
- केंद्र सरकार द्धारा डाक विभाग को PM Suryoday Muft Bijali Yojana का नोडल एजेंसी बनाया गया है,
- योजना के तहत पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवको को दिया जायेगा प्रशिक्षण,
- प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी,
- 25 मास्टर ट्रैनर तैयार हो रहे है बिहार डाक सर्किल मे,
- हर डिवीजन मे एक ” मास्टर ट्रैनर ” तैयार किया जा रहा है,
- जन सेवा केंद्र / कॉ़मन सर्विस सेन्टर्स म भी जल्द ही ये सेवा उपलब्ध की जायेगी,
- घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाये जायेगें आदि।
Suryoday Muft Bijali Yojana – आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत?
- आवेदक के घर के सोलर रुफटॉप की तस्वीर,
- ग्राहक का मोबाइल नंबर,
- आय प्रमाण पत्र,
- आधार कार्ड,
- राज्य, जिला व बिजली वितरण कम्पनी का नाम,
- उपभोक्ता खाता संख्या औऱ
- बिजली बिल की तस्वीर आदि।
इसेभी पढ़िए – अब बिजली बिल की टेंशन खत्म, सरकार दे रही सोलर पैनल पर बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाये लाभ!