Solar Pump: सोलर ट्यूबवैल लगवाने के लिए इस दिन से कर सकेगें अप्लाई, सरकार दे रही 75 फीसदी अनुदान!

Solar Pump :

यदि आप हरियाणा के किसान farmers of haryana है तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है, हरियाणा सरकार Haryana Government की और से किसानों के लिए solar tube well के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया है, अब किसान फटाफट अपने खेतों में Solar Pump के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के द्वारा किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे करें आवेदन ?

Solar Pump के लिए आवेदन www.pmkusum.hareda.gov.in पर आवेदन करें। इसके लिए किसान को उपरोक्त पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा।

इसके लिए किसान की फैमिली आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर या सरल आईडी ही लॉगिन आईडी होगी व मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी आवेदक किसान का पासवर्ड होगा।

लॉगिन करने उपरांत किसान को अपनी प्राथमिकता अनुसार तीन कंपनियों को चुनना होगा और चयन फॉर्म पोर्टल पर ही उपलब्ध होगा। भरकर अपलोड करके चालान जनरेट होगा।

RTGS and NEFT के माध्यम से चालान में दर्शाए गए वर्चुअल बैंक अकाउंट (जो कि सभी किसानों का अलग-अलग होगा) में ही बैंक अथवा अपनी नेटबैंकिंग से जमा करना होगा।

ऊर्जा विभाग द्वारा 3 एचपी से 10 एचपी के solar water pumping system केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते है।

सोलर पम्प की सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट http://hareda.gov.in या एमएनआरई की वेबसाईट mnre.gov.in पर देख सकते हैं।

इसेभी पढ़िए – फ्री सोलर रूफटॉप योजना के फॉर्म भरना शुरू, यहाँ से आवेदन करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
Tata 1Kw Solar System की कीमत क्या है? Off Grid Solar System की कीमत कितनी होती है? 10Kw Solar panel लगवाने का टोटल खर्चा ! Saatvik 1kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 5 किलोवाट का Solar Panel लगाने में कितना खर्च आता है?