Solar Panel से पूरे घर को बिजली देने में आएगा कितना खर्च? आज ही समझ लें पूरा हिसाब!

Solar Panel

Solar Panels का इस्तेमाल घरों में लंबे समय से होता हुआ आया है, दरअसल इनकी मदद से आप बैटरी चार्ज करके फिर इस बैटरी का इस्तेमाल जरूरी डिवाइसेज को चलाने में कर सकते हैं

पूरे घर को बिजली देने में कितने सोलर पैनल्स की जरूरत पड़ती है ये बात शायद ही आप जानते होंगे. अगर आप बिजली का बिल बचाने के लिए घर में सोलर पैनल लगाने के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल की क्षमता:

सोलर पैनल की क्षमता आपके इस्तेमाल की जरूरतों के हिसाब से चयन की जाती है. आपके इस्तेमाल के आधार पर, आपको पैनल की क्षमता को तय करना होगा कि वह आपके घर की बिजली आवश्यकताओं को कवर कर सकती है या नहीं.

सोलर पैनल का प्लेसमेंट:

सोलर पैनल प्लेसमेंट डिसाइट करना भी बेहद ही जरूरी है. अगर आपके घर की छत या अन्य क्षेत्र में समय-समय पर सूरज का अच्छा प्रकाश मिलता है, तो पैनलों का प्रदर्शन बेहतर होगा.

बिजली की खपत और बचत:

सोलर पैनल से जेनरेट की की गई बिजली को आप अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके सोलर पैनलों से जेनरेट होने वाले बिजली आपके इस्तेमाल से ज्यादा होगी तो आप इससे बिजली के काफी पैसे बचा सकते हैं.

सिर्फ एक फ्लोर पर बिजली देने में कितना आएगा सोलर पैनल का खर्च

हालांकि आप मोटा-मोटा खर्च जानना चाहते हैं तो इसमें आपको 4 से 6 लाख का खर्च आ सकता है, ये खर्च सोलर पैनलों का है. हालांकि इसमें आपको बैटरी के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

इसेभी पढ़िए – बिना बैटरी के 1kw Solar System लगाए, सब्सिडी के बाद करना पड़ेगा बस इतना सा खर्चा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
TATA 3kw Solar Panel लगवाने का खर्चा कितना है? Goldi कंपनी 3kw solar system लगवाने खर्च ! 5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न! 1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा!