Solar Panel Subsidy : सरकार किस योजना के तहत दे रही है सब्सिडी, अपने घर पर लगाए सोलर पैनल!

Solar Panel Subsidy :

जैसे की सभी जानते है की बिजली के बिलों से तो आजकल हर कोई परेशान है. सर्दियों में गीज़र की वजह से, बिल आसमान छूने को दौड़ता है. हर कोई बिजली के बिल को कम कैसे करें ये सोचता है.

कोई पार्टी फ्री में बिजली देने का दावा करती है, तो कोई इसका विरोध. ऐसे में आज हम आपको सरकार की ऐसी योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें अगर आप अप्लाई आवेदन कर दें तो आपको 25 साल तक Free Me Bijli मिल सकेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइये जानते है इस योजना के बारे में

देश में बिजली की कमी को देखते हुए सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की और से मदत दी जा रही है। इसके लिए सरकार ने एक योजना की शुरुवात की है। जिसके तहत आप अपने घर की छत पर Solar Panel लगवा सकते है.

इस योजना के तहत आपको सरकार द्वारा 40 फीसदी की सोलर पैनल सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) देगी. इस Solar panel सेट को लगवाने का खर्च 1 लाख 20 हज़ार रुपए आता है.

सरकार की तरफ से 40% छूट मिलने के बाद इसकी लागत घटकर सिर्फ 72 हज़ार रुपए रह जाती है. आपको पता नहीं होगा की Solar Panel लगभग 25 साल तक चलता है यानी सिर्फ 72 हज़ार रुपए लगाकर आप 25 साल तक फ्री बिजली का लाभ ता सकते है।

जानें कैसे करें अप्लाई

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद Apply for solar rooftop नाम के बटन को दबाना होगा.

वहां पर एक पेज खुल जाएगा. अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होगा. करीब 30 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति कंपनी यानी कि Discom, उस सब्सिडी की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा

इसेभी पढ़िए – Muft Bijli Yojana क्‍या है जिसका मोदी ने किया ऐलान, आप कैसे उठा सकते हैं फायदा, जानें सबकुछ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?