Solar Panel Subsidy : अब आपके सोलर पैनल पर मिलेगी ₹30,000 की सब्सिडी, अभी करें अप्लाई!

Solar Panel Subsidy :

अगर आप भी अपने हैवी बिजली के बिल से परेशान हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं तो आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते है। अब आपको आपके सोलर पैनल पर ₹30,000 की सब्सिडी लेने का मौका मिलेगा।

इस नई योजना के तहत आपके घर पर सोलर सिस्टम लगाया जायेगा जिसके लिए सरकार की और से सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा। यही नहीं बल्कि नेट मॉनिटरिंग की मदद से एक्स्ट्रा बिजली बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में कम आपको सरकार की नई योजना के बारे में बताएँगे जिसका आप लाभ उठा कर अपने भरी बिजली के बिलों से राहत पा सकते हैं।

जानिए कितनी मिलेगा सब्सिडी

सरकार की नई योजना के तहत आपके Solar System की कैपेसिटी पर सरकार आपको Subsidy offer करती है। इसके लिए आपको एक On-Grid Solar System लगाना होगा

एक On-Grid Solar System में कई इक्विपमेंट का उपयोग होता है जैसे सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, मॉउंटिंग स्ट्रक्चर, वायर और कई ऐसे छोटे कॉम्पोनेन्ट आते है।

इस योजना में एलिजिबल होने के लिए आपको 1 से 3 Kilowatt कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाना होगा जिसके लिए आपको सब्सिडी दी जाती है।

Nai Solar Yojana के तहत आपको 1 से 3 Kilowatt Capacity Solar System पर ₹18,000/ Kilowatt की सब्सिडी मिलती है। वहीँ 4 से 10 Kilowatt कैपेसिटी के Solar System Installation पर आपको ₹9,000/ Kilowatt की Subsidy Offer करती है।

ऐसे करें योजना के लिए अप्लाई

अगर आप एक 3 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं तो आपको लगभग ₹3 लाख का खर्च आएगा। सरकारी सब्सिडी के बाद ये अमाउंट काफी हद तक कम हो जाता है और नेट मॉनिटरिंग की मदद से आप एक्स्ट्रा बिजली बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं।

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा जहाँ आप अपना बिजली का बिल और बाकी की डिटेल्स एंटर करके सब्सिडी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इसेभी पढ़िए – अब नई सोलर योजना के साथ लगवाएं अपने घर सोलर सिस्टम, जानिए डिटेल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System