Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल लगाने के लिए मिलेगा पैसा! राज्य सरकार ने किया एलान

Muft Bijli Yojana :

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने सोमवार को state assembly में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. अपने Budget भाषण में राज्य की Finance Minister ने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया.

आतिशी मार्लेना ने कहा कि जल्द ही Solar policy launched in Delhi की जाएगी. उन्होंने कहा कि solar policy के तहत installing solar panels और सोलर एनर्जी के उत्पादन के लिए subsidy दी जायेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में 1 करोड़ लोगों को फ्री बिजली देने के उद्देश्य से PM Surya Ghar Free Electricity Scheme चला रहा है. इस स्कीम के तहत परिवारों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

अपने बजट में Delhi Government ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए 510 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके अलावा Delhi Metro के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गयी है.

एजुकेशन सेक्टर के लिए 16,396 करोड़ रुपये

education sector के लिए Delhi government ने 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा आतिशी ने ‘Chief Minister Mahila Samman Yojana’ की शुरुआत की.

केजरीवाल सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये की मासिक राशि देगी. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आतिशी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये का बजट रखा है.

दिल्ली सरकार ने बेहतर सुविधाओं के लिए hospitals के लिए 6,215 करोड़ रुपये, मोहल्ला क्लीनिक के लिए 212 करोड़ रुपये और दिल्ली सरकार के तहत आवश्यक दवाओं के लिए 658 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं.

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था, जिसमें G20 की तैयारियों के हिस्से के रूप में नौ योजनाओं की घोषणा शामिल थी.

इसेभी पढ़िए – अब बिजली बिल भरने की टेंशन खत्म, सरकार दे रही सोलर पैनल पर 36000 रुपये की सब्सिडी,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?