Solar Panel Information : सोलर पैनल कितने साल में ख़राब होता है, एवं सर्विसिंग का खर्च!

Solar Panel Information :

आज के समय में बिजली की आवश्यकता हर दिन बढ़ रही है, ऐसे में बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ रहा है। सोलर पैनल एक अच्छा विकल्प है। सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का काम करते हैं,

सोलर पैनल कितने साल में होता है खराब

सोलर पैनल पर किए जाने वाले निवेश को समझदारी का निवेश कहा जाता है, क्योंकि एक बार सोलर पैनल स्थापित करने के बाद इनके द्वारा आने वाले अनेक सालों तक बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एवं इसमें किए गए निवेश को सोलर पैनल के प्रयोग से प्राप्त होने वाली बिजली के द्वारा 4 या 5 साल में वापस प्राप्त किया जा सकता है, उसके बाद के साल में आप फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

एक सोलर पैनल की क्षमता में प्रतिवर्ष 0.5% की कमी आती है, ऐसे में अधिकांश कंपनियों द्वारा बताया जाता है कि सोलर पैनल 25 साल में 80% क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

इस प्रकार आप यह समझ सकते हैं कि आप सोलर पैनल का प्रयोग कम से कम 25 साल से 30 साल तक तो कर ही सकते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग लंबे समय तक करने के लिए आवश्यक है

सोलर पैनल की सर्विसिंग में कितने पैसे लगते हैं?

सोलर पैनल की सर्विसिंग करने के लिए आप जिस कंपनी द्वारा सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं उनसे AMC (Annual Maintenance contract) कर सकते हैं। ऐसे कॉन्ट्रेक्ट के बाद कुछ सर्विसिंग आपको मुफ़्त में भी प्रदान की जाती है।

सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी पाएं।

पीएम सूर्योदय में में नागरिकों को 1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपये एवं 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये सब्सिडी के रुपए में प्रदान किए जाते हैं।

इसेभी पढ़िए – बिना बैटरी के 2kw Solar System लगवाने में कितना आएगा खर्च?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
कितने kilowatt के Solar Panel से चला सकते है पूरा घर? सस्ते में लगवाए 4kW Solar सिस्टम सिस्टम! 2kw के Solar System से हम क्या क्या चल सकता है? सिर्फ 16300 रुपये में लगवाएं सोलर सिस्टम ! 6kW Solar System कितना लोड उठा सकता है?