Solar Panel
दुनिया में सबसे ज़्यादा Solar Panel बनते हैं सिलिकॉन (Silicon) के। Silicon का शुद्धिकरण करना अति-आवश्यक है, क्योंकि सिर्फ शुद्ध सिलिकॉन ही सौर ऊर्जा के ग्रहण के लिए उपयोगी होता है।
एक प्रकार है जिसमें शुद्ध Silicon के एक ही क्रिस्टल की पतली स्लाइस से सोलर सेल बनता है। सोलर सेल बनाने की प्रक्रिया भी अतिशय महँगी होती है। ऐसी सोलर सेल से बनी हुई सोलर पैनल को मोनोक्रिस्टलाईन सोलर पैनल (monocrystalline solar panel) कहते हैं।
दूसरा प्रकार वह है जिसमें सोलर सेल के अंदर एक नहीं पर अनेक क्रिस्टल होते हैं। ऐसे सोलर सेल बनाने की प्रक्रिया औसतन कुछ कम महँगी होती है। ऐसी पैनल को पॉलीक्रिस्टलाईन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel) कहते हैं।
monocrystalline solar panel के सोलर सेल बिलकुल शुद्ध और खामी-रहित सिलिकॉन क्रिस्टल से बनते हैं। सौर्य ऊर्जा को लेने में Polycrystalline Solar Panel से अधिक होती है। monocrystalline solar panel की कीमत Polycrystalline Solar Panel से ज़्यादा होती है,
मोनोक्रिस्टलाईन पैनल सिस्टम लगाने के मुख्य फ़ायदे यह हैं:
- क्योंकि ये पैनलें ज़्यादा करंट देती हैं, इनसे बैटरी चार्ज करने में कम समय लगता है।
- इन पैनलों को छत पर बिठाने का खर्च कुछ कम होता है।
- कम रोशनी में ये पैनलें प्रमाण में बेहतर परिणाम देती हैं।
- गर्मी के मौसम की इन पैनलों पर कुछ कम असर होती है।
अगर आपके बजट में monocrystalline solar panel वाली सोलर सिस्टम के लिए नहीं है तो आप Polycrystalline Solar Panel लगवा सकते है। वह भी आपको सालों तक अच्छी सेवा देगी।
इसेभी पढ़िए – Muft Bijli Yojana क्या है जिसका मोदी ने किया ऐलान, आप कैसे उठा सकते हैं फायदा, जानें सबकुछ!