Top 5 Solar Panel Buying Tips
जैसे की आपको पता ही होगा की आज के समय में Solar Panel की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में कई नई कम्पनिया मार्किट में आ रही है। जोकि अपने सस्ते Solar Panel को ज्यादा के दामों में बेच रहे है।
आज ऐसे भी कई लोग है जिनको Solar Panel के बारेमे जानकारी नहीं है। और जब वह Solar Panel खरीदने मार्किट में जाते है तो वह शॉपकीपर से पूछते है की कोसना सोलर पैनल अच्छा है।
ऐसे में वह शॉपकीपर वही सोलर पैनल खरीदने को कहता है जिसकी कीमत ज्यादा है और वह आपको देकर ज्यादा पैसे उस सोलर पैनल पर कमा सके।
आज हम आपको ऐसी चीजे बताने वाले है जिससे आप यदि मार्किट में Solar Panel खरीदने जा रहे है तो आपको पता रहेगा की कोनसा सोलर पैनल अच्छा है और कोनसा ख़राब।
यदि आप Solar Panel खरीदने जा रहे हि तो आप को पता होना चाहिए की उसके अंदर किस टाइप का सेल लगा हुवा है, की वह पोली वाला या मोनो क्रिटल वाला Solar Panel है
और उसके ऊपर लगा हुवा टेम्पलेट ग्लाश है या नोरमल ग्लाश है इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए। ऐसे हम आपको ऐसी 5 चीजे के बारेमे बताने वाले है जिससे आप पता लगा पाएंगे की यह सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट है या नहीं। तो चलिए जानते है।
5 Solar Panel Buying Tips
आपको मार्किट के अंदर कई तरह के सोलर पैनल देखने को मिलगे, आपको बता देकि सोलर पैनल में आपको 2 टाइप के सोलर पैनल देखने को मिल जायेगे एक है Polycrystalline Solar Panel और दूसरा monocrystalline solar Panel
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में अधिक क्रिस्टल होने के कारण यह कम सौर्य ऊर्जा बना पता है वही मोनोक्रिस्टलाइन सोलर सेल्स सिलिकॉन (Silicon Solar) बने हुए होते है जोकि सूरज की रोशनी को ऊर्जा में बदलने के लिए काफी अच्छे होते है।
कई सोलर पैनल में आपको एल्युमीनियम की फ्रेम देखने को मिलती है आपको बता देकि यदि आप सोलर पैनल खरीद रहे है तो आपको एल्युमीनियम की फ्रेम वाला ही सोलर पैनल ख़रीदे क्यूंकि यह एल्युमीनियम की फ्रेम 20 साल तक जंग नहीं खात।
आपको सोलर पैनल में 2 टाइप के सोलर सेल भी देखने को मिलते है। Polycrystalline Cell और monocrystalline Cell। Polycrystalline के सोलर पैनल आपको थोड़े नील कलर के देखने को मिलगे वही monocrystalline के ब्लैक कलर के।
सोलर पैनल खरीद ते है तो आपको सोलर पैनल के पीछे एक Juction Box देखने को मिलगा। या आपको खरीदना होगा। Juction Box को खरीदते समय आपको यह देखना होगा की वह वाटर प्रूफ है या नहीं। तभी इसे ख़रीदे। IP 68 का Juction Box वाटर प्रूफ होता है।
यदि आप सोलर पैनल खरीद रहे है तो आपको सोलर पैनल की वॉरंटी पता होनी चाहिए आपको बता देखी सोलर पैनल की 25 साल तक की वॉरंटी दी जाती है।
इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए। यदि आप ऑनलाइन सोलर पैनल खरीदना चाहते है तो आप Loom Solar पैनल खरीद सकते है। जोकि अच्छी कंपनी का सोलर पैनल है।
इसेभी पढ़िए – Havells 2kw Solar System लगवाने का खर्च, जाने पूरी जानकारी!