Solar Government Company Shares : 300 MW सोलर पावर के लिए डील, सरकारी कंपनी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी!

Solar Government Company Shares :

आपको बता देकि सरकारी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड (Government Company SJVN Limited) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एसजेवीएन (SJVN) के शेयर 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 127.65 रुपये पर पहुंच गए हैं।

PSU Company SJVN ने 300 megawatt solar power कैपेसिटी के लिए जम्मू एंड कश्मीर Power Corporation Limited के साथ पावर यूसेज के लिए डील की है। जिससे इस कंपनी के शेयर के तेजी देखने को मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यानि SJVN Limited के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 170.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 30.39 रुपये के थे।

बीकानेर सोलर प्रोजेक्ट से होगी पावर की सप्लाई

SJVN Limited ने exchange filing में बताया है, ‘कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई SJVN Green Energy Limited (SGEL) ने 300 मेगावॉट सोलर पावर कैपेसिटी के लिए जम्मू एंड कश्मीर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (JKPCL) के साथ पावर यूसेज एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं।

Jammu and Kashmir Power Corporation को इस 300 मेगावॉट पावर की सप्लाई अंडर कंस्ट्रक्शन 1000 मेगावॉट वाले Bikaner Solar Project से की जाएगी। इस solar power project को 5491 करोड़ रुपये की कॉस्ट दी गई है।

आपको बता देकि इस Domestic content requirement for the project (DCR) मोड में डिवेलप किया गया है और यह जुलाई 2024 से चालू हो जाएगा।

एक साल में 295% से ज्यादा चढ़े हैं SJVN के शेयर

एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) के shares में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। government company sjvn के शेयर 295 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। SJVN shares 27 फरवरी 2023 को 31.50 रुपये पर थे।

shares of government company 26 फरवरी 2024 को 127.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में एसजेवीएन के शेयर 105 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 60.80 रुपये से बढ़कर 127.55 रुपये चल रहा है।

इस साल अभी तक एसजेवीएन के शेयरों में 35% से बढ़ोतरी हुई है। पिछले 3 साल में SJVN Limited Shares में 385 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 25.50 रुपये से बढ़कर 127.55 रुपये पर पहुंच गए हैं।

  • किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुदकी रिसर्च जरूर कर ले।

इसेभी पढ़िए – Solar Share Company : इस कंपनी को मिले सोलर एनर्जी के 2 बड़े ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?