सिर्फ 1 लाख रुपए में 3kw Solar System लगेगा, सभी डिटेल्स देखे!

3kw Solar System

जैसे की सभी को पता ही है की दिन प्रति दिन बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। और काफी लोग भारी भरकम बिजली के बिल से भी परेशान हो चुके है। यदि आप इससे छुटकारा पाना चाहते है तो,

आपको सोलर पैनल की और जाना होगा, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कैसे आप सिर्फ सिर्फ 1 लाख रुपए में 3kW सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे सस्ता 3kW सोलर पैनल सिस्टम

3 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है, इस सिस्टम से हर दिन 15 यूनिट पावर जनरेट होती है। 3kW के लोड के मामले में कुछ बड़े इन्वर्टर की जरूरत होती है। यहां 4 बैटरी को जोड़ सकते हैं, ऐसे में कुल खर्चा बढ़ जाता है।

सबसे सस्ता 3kW सोलर इन्वर्टर

इंवर्टर से DC को AC में बदला जाता है, इंवर्टर पर 3kW लोड या 3kW सोलर पैनलों को कनेक्ट किया जाता है। यदि सिर्फ 3kW solar panel को लगाना हो, तो 2 बैटरी वाले इन्वर्टर को खरीद सकते हैं।

EAPRO 3000VA 24V 100A MPPT सोलर PCU

इस इंवर्टर से 3kW के लोड को आसानी से चला सकते हैं, Eapro के इस इंवर्टर पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल कनेक्ट किए जाते हैं। साथ ही 2 battery को इस से जोड़ा जाता है।

टोटल सिस्टम में एक आउटपुट इन्वर्टर रहेगा। इस पर MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है। इस इन्वर्टर की कीमत लगभग 25 हजार रुपए तक रहती है।

फीचर्स

  • ये इनबिल्ड 100A MPPT सोलर कंट्रोलर सहित आएगा, जोकि 3 हजार वॉट तक के सोलर पैनलों को सपोर्ट करता है।
  • ऑपरेशन के लिए मल्टीकलर LED स्क्रीन रहती है।
  • ग्रिड चार्जिंग को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन रहता है।
  • इन्वर्टर 2400W तक के AC लोड को सपोर्ट करता है, जिससे 1HP के सबमार्सिबल पंप को चला सकते हैं।
  • 4 पावर सेविंग मोड़।
  • 1 रियल टाइम क्लॉक फंक्शन।

सबसे सस्ता सोलर पैनल

पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को आप अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं, ज्यादातर कंपनियों के पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत लगभग 25 रुपये से 30 रुपये प्रति वाट रहती है। 3 किलोवाट पॉली सोलर पैनल की कीमत लगभग 85 हजार रुपये है।

सबसे सस्ती 3kW बैटरी

लेड एसिड बैटरी सबसे सस्ती रहती है, और बैटरी को अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। 100Ah बैटरी का खर्च 9 से 10 हजार रुपए तक रहता है। करीब 200 इंच की 150Ah बैटरी 12 हजार से 15 हजार रुपए में उपलब्ध रहती है।

टोटल कॉस्ट

  • इन्वर्टर PWM (25 हजार रुपये)
  • 2 X 100Ah सोलर बैटरी (20 हजार रुपये)
  • 3Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (85 हजार रुपये)
  • अन्य खर्चा (15 हजार रुपये)
  • कुल खर्च (1.45 लाख रुपये)

इसेभी पढ़िए – 7kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा, लाभ, और प्रक्रिया!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Goldi कंपनी 3kw solar system लगवाने खर्च ! 5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न! 1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan !