Solar Panel Subsidy : अब बिजली बिल भरने की टेंशन खत्म, सरकार दे रही सोलर पैनल पर 36000 रुपये की सब्सिडी,

Solar Panel Subsidy :

जैसे की सभी को पता ही है की 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर स्कीम’ या ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) का ऐलान किया था।

इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वार लॉन्च भी कर दिया है, इस योजना तहत लाभार्थियों को 300 Unit Free Bijli तो मिलती ही है और इसके साथ ही सब्सिडी का लाभ भी दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 करोड़ घरों को रोशन करने का लक्ष्य

PM Surya Ghar Yojna के तहत घरों में पावर सप्लाई और अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए घरों में Solar Panel लगाए जाते हैं. सरकार के मुताबिक, Muft Bijli Yojana का लक्ष्य एक करोड़ घरों को रोशन करना है।

इस योजना में घरों की छत पर Solar Panel लगाए जाते हैं और इस पर आने वाली लागत कम करने के लिए Sarakar Scheme में आवेदन करने वाले लोंगों के खाते में Subsidy भी भेजती है,

पीएम सूर्य घर में इतनी सब्सिडी

अगर आप अपने घर में 2kW Ka Solar Rooftop लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए Total Project Cost 47000 रुपये होगा. लेकिन इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपये Subsidy दी जाती है।

इस तरह से ग्राहक को रूफटॉप सोलर(rooftop solar) लगवाने के लिए 29000 रुपये का भुगतान करना होगा. नियम के मुताबिक इसके लिए 130 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए.

47000 रुपये की लागत से तैयार सोलर प्लांट से हर रोज 4.32 Kwh/day बिजली पैदा होगी, जो सालाना 1576 kWh/Year बैठती है. इससे ग्राहक को रोजाना 12.96 रुपये की बचत होगी, और सालभर 4730 रुपये की बचत होगी.

अगर आपका Rooftop एरिया 700 स्कॉयर फीट है, तो फिर 3kw Ke Solar Panel के लिए आपको आवेदन करना होगा लिए आपका इन्वेस्टमेंट 80,000 रुपये होगा.

वहीं सरकार की ओर से मिलने वाली Subsidy की राशि बढ़कर 36,000 रुपये हो जाएगी. यानी आपको इसके लिए जेब से सिर्फ 50,000 रुपये खर्च करने होंगे. अधिकतम Subsidy की रकम 78,000 रुपये तक है.

अप्लाई का तरीका है बेहद आसान

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और Apply for rooftop solar चुनें. अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.

इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें. जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत Rooftop Solar Panel के लिए अप्लाई करें.

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.

Solar Panel Installation होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.

इसेभी पढ़िए – यह आधुनिक टेक्नोलॉजी वाला सोलर पैनल रात में भी देगा शानदार परफॉरमेंस, जानिए कैसे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System