Solar Pump : सरकार 3 और 5 एचपी के सोलर पंपों पर भी देगी अनुदान, आवेदन करने के लिए जानें क्या रहेगी प्रोसेस?

Solar Pump :

अब किसानों को बिजली लागत में देने के लिए kusum yojana में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब किसानों को 3hp और 5hp के Solar Pump लगवाने पर भी अनुदान दिया जाएगा.

आपको बता देकि योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए solar pump दिया जाएगा. इसके तहत अलग-अलग hp pump के अनुसार अनुदान राशि तय की गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि अब तक इस योजना में केवल 7.5hp solar pump लगवाने वाले किसानों को ही अनुदान दिया जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.

उद्यान विभाग की ओर से 3hp सरफेस पंप लगवाने वाले जनरल कैटेगरी के किसानों को 97 हजार 750 रुपए तथा एससी-एसटी के किसानों को 52 हजार 750 रुपए वहन करने होंगे.

किसानों को 1 लाख 1 हजार 125 व एससी-एसटी किसानों को 56 हजार 125 रुपए वहन करने होंगे. इसकी कुल लागत 2 लाख 12 हजार 64 रुपए रहेगी.

इसी प्रकार 5hp solar pump लगवाने वाले जनरल कैटेगरी के किसानों को 1 लाख 27 हजार 385 रुपए व एससी-एसटी के किसानों को 82 हजार 385 रुपए वहन करने होंगे.

साथ ही सबमर्सिबल पंप लगवाने वाले किसानों को 5hp के लिए जनरल कैटेगिरी में 1 लाख 29 हजार 221 रुपए व एससी-एसटी किसानों को 84 हजार 221 रुपए वहन करने होंगे.

किसान साथी पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन

राज्य सरकार ने राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन मांगे हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने उद्यानविभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

केंद्रीय सरकार ने किसानों के लिए kusum yojana शुरू की है. इसके तहत किसान अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा यंत्र लगा सकते हैं. उससे उत्पन्न ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

kusum yojana की मदद से किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर इससे बनने वाली बिजली का उपयोग खेती के लिए कर सकते हैं. kusum yojana को शुरू करने का मुख्य कारण यही है कि सौर ऊर्जा कोबढ़ावा मिल सके.

इसेभी पढ़िए – ये बैंक देंगे सोलर इन्सटॉलमेंट पर सबसे बड़े ऑफर ! जानिए कमाल की डील!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?