6kW Solar System
बिजली के बढ़ते बिलों और बिजली कटौती की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सोलर एनर्जी एक बेहतरीन विकल्प है। 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम घरेलू उपयोग के लिए उपयुक्त है, जो हर दिन लगभग 30 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है।
सबसे सस्ता 6kW Solar System लगा कर आप बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते है, आइए जानते हैं 6kW Solar System की पूरी कीमत के बारे में।
सबसे सस्ता 6kW सोलर सिस्टम
किसी भी सोलर सिस्टम में मुख्य रूप से सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है, ये उपकरण एक दूसरे से जोड़े जाते हैं, जिससे सोलर सिस्टम काम करता है।
आपको बता देकि ज्यादातर ऑनग्रिड या फिर ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगवाएं जाते है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें ग्रिड के साथ पैनल की बिजली की शेयर किया जाता है।
इस सिस्टम को लगाने पर आप 78,000 रुपये की सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी जोड़ी जाती है
6kW सोलर सिस्टम मे सोलर पैनल की कीमत
Polycrystalline Solar Panel 6kW Solar System की कीमत लगभग 1,60,000 रुपये रहती है। इस प्रकार के सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।
मोनो PERC Solar panel 6 किलोवाट के Mono Solar Panel Ki Kimat लगभग 1,80,000 रुपये है, ऐसे सोलर पैनल के द्वारा एक मजबूत सोलर सिस्टम बनाया जा सकता है।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर सिस्टम का कुल खर्चा
- सोलर पैनल- 160,000 रुपये
- MPPT सोलर इन्वर्टर- 70,000 रुपये
- 150 Ah बैटरी (8 बैटरी)- 120,000 रुपये
- अन्य खर्चा- 40,000 रुपये
- कुल कीमत- 390,000 रुपये
मोनो PERC सोलर सिस्टम का कुल खर्चा
- सोलर पैनल- 180,000 रुपये
- MPPT सोलर इन्वर्टर- 70,000 रुपये
- 150 Ah बैटरी (8 बैटरी)- 120,000 रुपये
- अन्य घटक- 40,000 रुपये
- कुल कीमत- 410,000 रुपये
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल पर मिलेगी बढ़िया सब्सिडी, होगा ज्यादा लाभ!