Advanced Adani 1kW Solar System लगवाएं, जानिए पूरी कीमत!

Advanced Adani 1kW Solar System

Solar System में प्रयोग किए जाने वाले सभी उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं। ऐसे में पर्यावरण में उपस्थित कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है।

भारत में Solar Panel के बड़े निर्माताओं मेंसे Adani Solar Panel जाना माना ब्रांड है, इस सोलर ब्रांड के Solar Panel आप अपने घर पर लगवा सकते है। इस लेख के माध्यम से Advanced Adani 1kW Solar System की कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Adani Solar की वार्षिक उत्पादन क्षमता ३.५ गीगावाट gigawatt है। यह विश्व के टॉप १५ सोलर ब्रांड solar brand की सूची में सम्मिलित एक बहुत बड़ा ब्रांड है। अदानी सोलर द्वारा रुफटॉप सोलर Rooftop Solar by Adani Solar का निर्माण किया जाता है। इसकी २५० से अधिक परियोजनाएं सक्रिय हैं।

Advanced Adani 1kW Solar System Price

1kW Solar System प्रति दिन 3 से 5 यूनिट तक की बिजली बनाता है जोकि एक आम घर के लिए काफी है। इस सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट अलग-अलग होती है कि यह ऑन-ग्रिड या ऑफ़-ग्रिड सिस्टम में आपको देखने को मिल जाता है।

Off-grid System अक्सर बिजली कटौती वाले क्षेत्रों के लिए सबसे बढ़िया विक्लप है। । इसमें पावर बैकअप के लिए बैटरी शामिल हैं। ऑफ-ग्रिड सिस्टम की टोटल कॉस्ट ₹65,000 से ₹75,000 तक होती है।

Ongird System जनरेट की गई बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड से जोड़ता है सोलर पैनल द्वारा प्रोड्यूस की गयी बिजली को ग्रिड के साथ शेयर करता है। इन सिस्टम में पावर बैकअप शामिल नहीं होता है।

ऑन-ग्रिड सिस्टम की टोटल कॉस्ट ₹40,000 से ₹50,000 तक होती है। ग्रिड के साथ शेयर की गई बिजली को मापने के लिए नेट मीटर का उपयोग किया जाता है।

सोलर पैनल

Solar Panel Solar System का सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट होता है। वे सनलाइट को डायरेक्ट करंट में कन्वर्ट करते हैं। अपने बजट के आधार पर आप पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो हाफ-कट सोलर पैनल में से लगवा सकते है।

अगर आप कम बजट में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आप दो 445-वाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवा सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹25,000 है।

वहीँ ज्यादा Advanced System के लिए आप मोनो हाफ-कट सोलर पैनल लगा सकते हैं तो ज्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं।1kW सिस्टम में इन पैनलों की कीमत लगभग ₹30,000 है और वे 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं।

सोलर इन्वर्टर

सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल से DC पावर को अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है, जिसका उपयोग ज्यादातर घरेलू एप्लायंस द्वारा किया जाता है। 1kW सिस्टम के लिए भविष्य में एक्सपैंड कर सकते हैं थोड़ी ज्यादा कैपेसिटी वाले इन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस 2.5kVA सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹15,000 है। यह इनवर्टर PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं।

सोलर बैटरी

सोलर बैटरी सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गयी DC पावर को स्टोर करती हैं। बैटरी की कैपेसिटी पावर बैकअप आवश्यकताओं पर निर्भर करती है। कम पावर बैकअप जरूरतों के लिए आप दो 100Ah बैटरी का उपयोग कर सकते हैं

जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 है। ज्यादा बैकअप जरूरतों के लिए आप दो 150Ah बैटरी का उपयोग किया जा सकता है जिसकी कीमत लगभग ₹30,000 है।

इसेभी पढ़िए – अब Patanjali 5Kw Solar Panel पर मिलेगी 1.39 लाख की सब्सिडी जानें कैसे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?