PM Surya Ghar Yojana के तहत लोन लेकर भी लगा सकते हैं सोलर पैनल, इतना है इंटरेस्ट रेट!

PM Surya Ghar Yojana

जैसे की सभी को पता ही है की पीएम सूर्य घर योजना के तहत बहुत से लोग आवेदन कर रहे है, ब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना में आवेदन कर चुके हैं. पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी.

इस PM Surya Yojana की शुरुवात Prime Minister Narendra Modi की तरफ से की गई थी, जिससे आम लोगों को बिजली बिल से छुटकारा मिल सके, . जिसमें लगातार आवेदन जारी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार की तरफ से बताया गया है कि देशभर के एक करोड़ घरों पर rooftop solar panel लगाए जाएंगे और ऐसे घरों को मुफ्त 300 यूनिट बिजली भी मिलेगी.

पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं. यदि आपने इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो जल्द इस योजना का लाभ ले।

पीएम सूर्य घर योजना में सरकार की तरफ से 60 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है, बाकी के पैसे आपको अपनी जेब से खर्च करने होंगे.

अगर आपने भी इस योजना में आवेदन किया है और आप इसके लिए चुन लिए जाते हैं तो आपको एक बड़ा अमाउंट देना पड़ेगा, जिसके लिए लोन की भी व्यवस्था है.

PM Surya Ghar Yojana में अगर आप तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल Solar panel up to three kilowatts लगाते हैं तो आपको बिना किसी guaranteed loans मिल जाएगा.

सोलर पैनल solar panel के लिए मिलना वाले लोन की ब्याज दर भी काफी कम है, इसके लिए करीब 7% की ब्याज दर उपलब्ध है.

इसेभी पढ़िए – बिना बैटरी के 2kw Solar System लगवाने का खर्च!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?