Patnjali 4kw Solar Panel Price :
4kw Solar System एक आम घर के लिए काफी बड़ा हो जाता है. क्योंकि 4kw Solar System पर आप एयर कंडीशनर जैसे बड़े उपकरण भी चला सकते हैं।
आपको बता देकि 4kw Solar System एक दिन में लगभग 20 Unit Bijli बना सकता है। अगर आप हर रोज 20 यूनिट के करीब बिजली की खपत कर सकते हैं. तो आपके लिए यह 4 kilowatt solar system सही रहेगा।
यदि आपको Patanjali 4kilowatt solar system लगवाना है तो आपको Patanjli Solar के solar inverter सोलर बैटरी और सोलर पैनल लेने होंगे.और यह Solar System आप अपने बजट के अनुसार लगा सकते हैं.
Patanjali 4kw Best Solar Inverter
सोलर इनवर्टर की बात करें तो Patanjali Company हर तरह के सोलर इनवर्टर आपको देखने को मिल जाते है। अगर आप कम कीमत में Solar System लगाना चाहते हैं तो आपको PWM Technology Solar Inverter लेना होगा.
Patanjali 5000 / 48v
अगर आप 4kilowatt का लोड भी चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 5Kva solar inverter लेना होगा. इस सोलर इनवर्टर की VOC लगभग 90V है तो आप इनवर्टर पर दो Solar panel को सीरीज करके भी लगा सकते हैं. जिसकी Price – 45,000 रुपये है।
पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत
अगर आपका बजट कम है तो आप छोटी बैटरी यानी कि 100Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी.
अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप 150Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगी.
Patnjali 4kw Solar Panel Price
अगर आपका बजट कम है. तो आप Polycrystalline technology solar panels लगा सकते हैं. अगर आप को सबसे बढ़िया technology solar panels चाहिए तो आप को MONO PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेने होंगे.
- Patnjali 4kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.112,000
- Patnjali 4kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.132,000
पतंजलि सबसे सस्ता 4kw सोलर सिस्टम की कीमत
- Inverter PWM – Rs.45,000
- 4 X100Ah Solar Battery – Rs.40,000
- 4kw Solar Panel – Rs.112000
- Extra -Rs.20,000
- Total – Rs.217,000
इसेभी पढ़िए – अब Microtek का 3kW Solar मिलेगा किफायती कीमत पर, जाने पूरा खर्च!